IND vs AUS: Virat Kohli poised to Overtake two Ponting Records in Pink-ball Test | वनइंडिया हिन्दी

2020-12-16 76

Virat Kohli and Co. are set to take on Australia in the first of a four-match Test series starting from December 17 at the Adelaide Oval. Interestingly the upcoming India vs Australia pink ball Test match will be Kohli’s only Test commitment during the entire tour, as he will be departing back to India as part of his paternity leave.

साल 2020 की सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज अब चंद घंटे दूर है. यह सीरीज भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी. 17 दिसंबर को एडिलेड में जैसे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर उतरेंगी, वैसे ही सबसे बड़ी सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. सीरीज के विजेता को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिलेगी. ट्रॉफी तो हमेशा टीम के हाथों आती है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी निशाने पर होंगे.

#ViratKohli #RickyPonting #INDvsAUS